हनुमान जी के भारत में मुख्य मंदिरो के नाम और उनकी जानकारी

भारत में श्री हनुमान जी बालाजी के मुख्य मंदिर

राम भक्त हनुमानजी भारत में सबसे बड़े देवता के रूप में जाने जाते है | यह चिरंजीवी है अजर  अमर है | यह त्रेता युग में भी थे तो यह सत्युग में भी थे यह द्वापर युग में रहे | भारत के महा काव्यो रामायण ,  महाभारत में इनके होने की जानकारी मिलती है |  यह हिन्दू भक्तो में बड़े प्रिय है और मंगलवार और शनिवार को इनके  मंदिरो  में भक्तो की संख्या देखने लायक होती है |

हनुमान जी को पवन पुत्र कहा जाता है क्योकि यह वायु देव के पुत्र है .

इस ब्लॉग में हम आप्को हनुमान जी के मुख्य मंदिरो की जानकारी देंगे :

भारत में हनुमान जी के मुख्य मंदिर वेसे तो हर राज्य में ही है | चाहे वो किसी भी दिशा में हो उत्तर से लेकर दक्षीण तक राम का नाम पनप रहा है |

हम इस ब्लॉग में बालाजी महाराज के 10 मुख्य मंदिरो की जानकारी देंगे :

1) सालासर बालाजी राजस्थान

2) मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान

3) इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर राजस्थान

4) भदर मारुती मंदिर

5) बाला हनुमान मंदिर जामनगर

6) अयोध्या में हनुमान गढ़ी

7) बड़े हनुमानजी मंदिर इलाबाद

8) महावीर मंदिर बिहार

जाने इन सभी चमत्कारी बालाजी के  मंदिरो के बारे में और हो जाये राममय

यदि  आप मोबाइल से इन मंदिरो के बारे में जानना चाहते है तो यहा देख सकते है

इसके अलावा आप काले हनुमान मंदिर भी जान सकते है जहाँ की प्रतिमा काले श्याम रंग की है

जय जय श्री राम

जय बजरंगी बालाजी

Leave a comment